प्रवेश परीक्षा 18 फरवरी को
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय इन्दौर में कक्षा 6टी में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 18 फरवरी रविवार को प्रातः 10 बजे से जिला मुख्यालय पर आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 (घोडा चौपाटी) पर आयोजित की जायेगी। इसके लिए परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र 11 फरवरी से 18 फरवरी तक विभागीय पोर्टल MPTAAS PORTAL के माध्यम से प्राप्त कर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगे।