बंद करे

प्रशिक्षण पूर्ण होने पर छात्राओं में आत्मविश्वास झलक रहा है-थाना प्रभारी सविता चौधरी

जिला प्रशासन धार मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना अंतर्गत संकुल धार के पर्यटन स्थल धार के शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मास्टर ट्रैनर सुश्री शालिनी मिश्रा द्वारा दी गई। इस 60 दिवसीय ट्रेनिंग के पूर्ण करने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रैक का सूट वितरण किया गया। प्रतिभागियों ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के दौरान जो टिप्स सीखे उसका प्रर्दशन भी किया। ट्रेनिंग के पूर्व एवं ट्रेनिंग पूर्ण होने पर आए बदलाव को देखा गया। छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ने के साथ सकारात्मक बदलाव देखा गया। इस बदलाव को लेकर छात्राओं ने उत्साह के साथ अपने विचार रखे। आयोजित समारोह में नौगांव की थाना प्रभारी सविता चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इस परियोजना के माध्यम से आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण होने पर छात्राओं में आत्मविश्वास झलक रहा है। अब वे मुसीबत के समय खुद की रक्षा कर सकती हैं। साथ ही सभी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया। महिला थाना धार की टीआई रेणु अग्रवाल ने कहा कि आप सभी छात्राओं ने जो आत्म रक्षा की ट्रेनिंग ली हैं तो अब आप सभी को उस की लगातार प्रेक्टिस करना चाहिए। इससे आप और ज्यादा मजबूत बन सके। साथ ही साथ आप सभी को अच्छे से पढ़ाई भी करना चाहिए। इससे आप अच्छे से पढ़ लिखकर बड़े अधिकारी बन सके। अंत में छात्राओं को चार पंक्तियों के माध्यम से मोटिवेट किया। गलती हो जाती है तो भी आप को डरना नहीं चाहिए। साइबर क्राइम सेल भेरुसिंह देवड़ा ने कहा कि जैसे चोर हमारे घर में घुस कर सारा सामान चोरी कर लेता हैं, उसी तरह साइबर क्राइम में चोर आप के घर में नहीं घुसेगा, फिर भी आप के मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से आप के मोबाइल में घुस करके सारी जानकरी निकाल लेते। इसके माध्यम से अकाउंट को खाली कर देते है। इसलिए हमें किसी को भी हमारे इंटरनेट मीडिया के पासवर्ड, एटीएम पिन कोड, ओटीपी नंबर किसी को भी शेयर नहीं करना चाहिए। अगर हमसे भी अनजाने में साइबर क्राइम से संबंधित कोई गलती हो जाती है तो भी आप को डरना नहीं चाहिए, बल्कि साइबर क्राइम 1930 नंबर पर शिकायत करना चाहिए। प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं वसुधा विकास संस्थान द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना बहुत ही अच्छा प्रयास है। इस तरह के प्रशिक्षण हर साल निरंतर होना चाहिए। बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग निरंतर जारी है। वसुधा विकास संस्थान से मिथुन रावत ने बताया कि परियोजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से परियोजना काल में पर्यटन स्थल की लगभग 1100 बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में अभी तक धार की 500 बालिकाओं को 60 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका हैं। वर्तमान में धार में 300 बालिकाओं को आत्म रक्षा की ट्रेनिंग निरंतर जारी हैं। इसमें बालिकाओं को किसी भी आकस्मिक स्थिति में स्वयं की रक्षा करने की तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही उनको व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं को साइबर क्राइम, इंटरनेट सेफ्टी, महिला हेल्प लाइन, महिला डेस्क, वन स्टाप सेंटर आदि के बारे में जागरूक करने के लिए सत्र आयोजित किए गए। आगे भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में अध्किारी, कर्मचारी सहित शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

"> ');