प्राथमिक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची जारी
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों की अनंतिम वरिष्ठता सूची एक अप्रैल की स्थिति में प्रकाशन किया गया है, जो संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में अवलोकन हेतु देखी जा सकती है। समस्त प्राथमिक शिक्षक उक्त सूची का अवलोकन कर उसमें पाई गई त्रुटियों में सुधार कर संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में संपुष्टि प्रमाण पत्रों के साथ प्रस्तुत कर अपनी जानकारी में सुधार कर सकते है। संभागीय कार्यालय द्वारा सूची 28 अप्रैल तक चाही गई है। समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी 26 अप्रैल तक जिला कार्यालय में अंतिम सूची प्रस्तुत करेंगे।