प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को 2 सत्रों में प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक होगा। जिला मुख्यालय के 15 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा। जिले के परीक्षा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मेघा पंवार ने बताया कि वी.सी. के माध्यम से समस्त केन्द्राध्यक्षों तथा केन्द्र पर्यवेक्षकों को परीक्षा आयोजन के समस्त निर्देश दिए गए। सभी परिक्षार्थियों को भी निर्देश है कि परीक्षा केन्द्रों की जानकारी समय पूर्व ले ले जिससे वे निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच सके। प्रवेश पत्र पर फोटो ना होने अथवा फोटो स्पष्ट ना होने की स्थिति में परिक्षार्थियों को दो पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर केन्द्राध्यक्ष से संपर्क करने के निर्देश दिये गये है।