बंद करे

प्रेक्षकों के लिए लाईजनिंग ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विभिन्न सामान्य व व्यय प्रेक्षकों की सुविधा के लिए उनके लाईजनिंग अधिकारी एवं सहायकों की नियुक्ति की है। जिसमे सामान्य प्रेक्षक सर्वश्री रामाशीस हज्र आईएएस-2010 विधानसभा सरदारपुर व बदनावर के लिए लाइजनिंग अधिकारी ईई लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सरदारपुर श्री आर के नवीन तथा निजी सहायक पीएचई सरदारपुर बाबूलाल परवर नियुक्त किए गए है। प्रेक्षक पावरग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर ठहरंेगे। विधानसभा गंधवानी के लिए प्रेक्षक श्री गणेश्वर जेना आईएएस-2012 के लिए लाईजनिंग अधिकारी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनावर श्री पीसी मीणा के साथ सहायक ग्रेड 3 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर श्री मयंक चौहान निज सहायक नियुक्त किए है। प्रेक्षक सर्किट हाउस मनावर में ठहरेंगे। 
     इसी तरह प्रेक्षक डॉं. के विजय कार्तिकेयन आईएएस-2011 विधानसभा कुक्षी एवं मनावर के लिए लाईजनिंग अधिकारी ईई आरआईएस मनावर श्री महेंद्र सोलंकी के साथ सहायक ग्रेड 3 नगर पालिका मनावर श्री यश कामठे नियुक्त किए है। प्रेक्षक सर्किट हाउस मनावर में ठहरेंगे। प्रेक्षक श्री शशि भूषण लाल सुशील आईएएस-2001 सामान्य प्रेक्षक धरमपुरी एवं धार विधानसभा के लिए लाईजनिंग अधिकारी जिला पंजीयक अधिकारी श्री प्रभात बाजपेई के साथ निज सहायक सहायक ग्रेड 1 पंजीयन कार्यालय धार श्री राजेश खोड़े को नियुक्त किए है। प्रेक्षक सर्किट हाउस धार में ठहरेंगे। 
     इसी तरह व्यय प्रेक्षक श्री गौतम सिंह चौधरी आईआरएस-2012 विधानसभा कुक्षी के लिए लाईजनिंग अधिकारी सहायक खनिज अधिकारी धार श्री जगन सिंह भिड़े, निज सहायक सहायक ग्रेड 3 एकलव्य मॉडल स्कूल कुक्षी श्री राजेंद्र मोरी को नियुक्त किया हैं। व्यय प्रेक्षक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कुक्षी में ठहरेंगे। इसी प्रकार व्यय प्रेषक श्री पी. आर. उन्नीकृष्णन आईआरएस-2014 सरदारपुर एवं गंधवानी विधानसभा के लिए लाईजनिंग अधिकारी खनिज निरीक्षक श्री संदेश पिपलोदिया के साथ निज सहायक सहायक ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी धार श्री उमेश खेर नियुक्त किए है। व्यय प्रेक्षक पावर ग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर में ठहरेंगे। व्यय प्रेक्षक श्री रघुवंश कुमार आईआरएस-2010 धरमपुरी, धार एवं बदनावर विधानसभा के लिए लाईजनिंग अधिकारी महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सडक इकाई धार श्री अनुपम सक्सैना के साथ निज सहायक सहायक ग्रेड 3 लोक निर्माण विभाग श्री शैलेश मालवीय को नियुक्त किये है। व्यय प्रेक्षक सर्किट हाउस धार में ठहरेंगे। 
      इसी प्रकार जिले की समस्त विधानसभाओं के लिए श्री हेमंत कुटियाल आईपीएस 2011 को पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया है। लायजनिंग अधिकारी सहायक उप निरीक्षक नौगांव थाना श्री अरुण बामने के साथ निज सहायक आरक्षक पुलिस लाइन श्री आनंद परमार रहेंगे। पुलिस प्रेक्षक सर्किट हाउस धार ठहरेंगे। इनके इसके अलावा रिजर्व में लाइजिनींग अधिकारी नर्मदा विकास कुक्षी श्री आर एस मंडलोई के साथ सहायक ग्रेड 3 शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सागोर अमित जोशी, ईईई पीएचई धार श्री एचएस बामनिया के साथ निज सहायक सहायक ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी बदनावर दिलीप सिंह चौहान, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क श्री हितेंद्र दीक्षित के साथ सहायक ग्रेड तीन आरईएस धार श्री आशीष गिरवाल तथा मध्यप्रदेश भवन विकास निगम धार श्री दिनेश बरेले के साथ निज सहायक, सहायक ग्रेड 3 जिला व्यापार उद्योग केंद्र धार श्री अभिषेक सिंह नियुक्त किए हैं। उक्त लायजनिंग अधिकारी एवं उनके निज सहायक के लिए नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी सहायक आबकारी आयुक्त धार श्री विक्रम सिंह सांगर के संपर्क में रहकर संपादित करेंगे। उक्त लायजनिंग अधिकारी एवं निज सहायक प्रेक्षकों के ड्यूटी से प्रस्थान होने तक निरंतर जारी रहेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

 

"> ');