बंद करे

प्रेक्षको का निरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होकर विधानसभावार प्रत्याशियों के नाम फायनल हो चुके है। जिला कोषालय एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के दौरान किये जाने वाले सभी प्रकार के खर्चों का लेखा जोखा स्वयं प्रत्याशी एवं विधानसभा स्तर पर गठित लेखाकंन टीम द्वारा संधारित किया जाएगा। इन लेखाओं को निरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षको द्वारा नियत तीन तिथियों में किया जाना है। विधानसभा सरदारपुर का प्रथम निरीक्षण 7 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 11 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को, विधानसभा क्षेत्र गंधवानी  में प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 14 नवम्बर को, विधानसभा क्षेत्र कुक्षी में प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 16 नवम्बर को, विधानसभा क्षेत्र मनावर  में प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को, विधानसभा क्षेत्र धरमपुरी में प्रथम निरीक्षण 6 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 9 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 13 नवम्बर को, विधानसभा क्षेत्र धार  में प्रथम निरीक्षण 7 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 10 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 14 नवम्बर को तथा विधानसभा क्षेत्र बदनावर में प्रथम निरीक्षण 8 नवम्बर को, द्वितीय निरीक्षण 11 नवम्बर को, तृतीय निरीक्षण 15 नवम्बर को निर्धारित किया  गया है।

"> ');