प्लेसमेंट ड्राइव में 35 युवाओं का चयन
शासकीय आई.टी.आई. धार में बुधवार को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजनान्तर्गत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे पीथमपुर की प्रतिष्ठित कंपनी कमर्शियल सिन बेग एवं फ्लेक्सी जेनरिक कम्पनी द्वारा 35 युवाओं का चयन ट्रेनी एवं अपरेंटिसशिप हेतु किया गया। कम्पनी के एच.आर. मैनेजर योगेन्द्र चौधरी एवं योगेन्द्र पांडे ने बताया कि बस एवं मेस फेसिलिटी प्रदान की जावेगी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट ड्राइव मे सतीश डोडिया, प्रिया दाभोलकर, अनूप सिंगार, जगदीश मौर्य, हरीओम अहिरवार, दर्शन सूर्यवंशी, इनेश सोलंकी, विजय बैगा, प्रियंका दुबे, अशरफ हुसैन, अंशुल दांगी, योगेन्द्र, संजय पाल ने सहयोग किया।