फरसपुरा ग्राम पंचायत में जल संसाधन विकास कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विकासखण्ड धरमपुरी के फरसपुरा ग्राम पंचायत के ग्राम सादराबाद में भव्य समारोह के माध्यम से जल संसाधन विकास कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका उद्देष्य है कि सिप्ला फाण्डेशन के सामाजिक उत्तरदायित्व तथा बाएफ लाइव्लीहुड्स म.प्र. के तकनीकी मार्गदर्शन तथा सभी शासकीय विभागों के अभिसरण से ग्रामों में अगले तीन वर्षो में जल एवं मृदा संरक्षण, मौजूदा संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं नवीन संरचनाओं का निर्माण, कुआ एवं बोरवेल रिचार्ज, कृषि नवाचारों का समावेश कर सामुदायिक कार्य कुशलता बढ़ायी जायेगी। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार प्रत्येक परिवार का लाभ लेने का आव्हान किया गया। साथ ही कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सिल्पा फाउण्डेशन के अधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन देकर ग्राम पंचायत एवं परियोजना दल को शुभकामनाएं दी। बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार द्वारा कलेक्टर एवं सिप्ला फाउण्डेशन की टीम को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि सिप्ला फाउण्डेशन की पहल एवं कलेक्टर श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के चयनित ग्रामों में जल संरक्षण तथा कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर जरुरतमंद प्रत्येक परिवार को आधुनिक युग की धारा से जोडना है। बताया गया कि मध्य प्रदेश के 33 जिलो में विभिन्न कार्पोरेट तथा शासन के सहयोग से आजीविका उन्नयन करने वाली संस्था बाएफ लाइव्लीहुड्स आपके साथ तकनीकी रुप से क्षेत्रवासियों के साथ रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सीईओ महेन्द्र गनगोरिया द्वारा मूलभूत संरचना एवं मौलिक अधिकारों के उन्नयन के लिये परियोजना दल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए परियोजना को सभी शासकीय विभागों का अभिसरण कराने में विशेष योगदान जनपद पंचायत की ओर रहेगा। कार्यक्रम में बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा प्रदेश में एकीकृत पशुधन विकास कार्यक्रम, उद्यानिकी-कृषि-वानिकी, विविधीकृत हराचारा उत्पादन, जल संसाधन विकास कार्यक्रम की प्रदर्शनी साथ ही शासकीय विभागों क्रमशः आजीविका मिशन, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम पंचायत फरसपुरा द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का सफलतम आयोजन किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिला, पुरुषों, जिला एवं जनपद स्तरीय शासकीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जे.एल.पाटीदार तथा आभार प्रदर्शन महेश सोमानी द्वारा किया गया।