बंद करे

फॉर्मर रजिस्ट्री में पिछड़ने वाले तहसीलदारों को देंगे नोटिस, कलेक्टर प्रियांक मिश्रा ने दिए कड़े निर्देश जिला अधिकारियों की बैठक में समय सीमा में प्रकरणों के निराकरण पर जोर

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज समयावधि के पत्रों की समीक्षा बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री में पिछड़ने वाले तहसीलदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के पटवारी हल्कों का रिव्यू करें और इस काम की प्रगति सुनिश्चित करें। बैठक में सीईओ अभिषेक चौधरी, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारीगण उपस्थित थे, जबकि सभी एसडीएम और विकासखंड स्तरीय अधिकारी वर्चुअली जुड़े।कलेक्टर ने सिंहस्थ 2028 के लिए आवश्यक निर्माण कार्यों की पड़ताल करते हुए शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को कार्यों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को पोषण ट्रेकर की रिपोर्ट नियमित रूप से चेक करने और आंगनवाड़ी तथा प्री-स्कूल एजुकेशन कार्यक्रम को समझने के निर्देश दिए। प्री-स्कूल एजुकेशन के लिए तैनात अमले के प्रशिक्षण के लिए डाइट को ट्रेनिंग सेंटर के रूप में उपयोग करने की बात भी कही गई।बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए। किसी भी आवेदक को परेशानी न हो, इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि समय पर प्रकरण निराकृत नहीं करने पर संबंधित अधिकारी स्वयं भी जिम्मेदार माने जाएंगे। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों के त्वरित और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी विभागों को समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।बैठक में कलेक्टर ने दोहराया कि अधीनस्थ अमले की सतत मॉनिटरिंग की जाए और सभी कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।

"> ');