बंद करे

*फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन संपन्न*

फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 अनुसार आज कलेक्ट्रेट सभागार में अंतिम प्रकाशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक का आयोजन कर किया गया।

    बैठक में आयोग के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश मेहरा द्वारा निर्वाचन नामावली के अंतिम प्रकाशन कार्यक्रम की गतिविधियों से राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिले के पुरुष मतदाता 843552, महिला मतदाता 845665, थर्ड जेन्डर मतदाता 37 इस प्रकार कुल मतदाता 1689254, ईपर रेशो 60.49 जेन्डर रेशो 1003 है। जिले में दिवयांग मतदाताओं की कुल संख्या 16990 है।
      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को फोटो निर्वाचक नामावली की प्रति एवं फोटो रहित नामावली की पीडीएफ की DVD प्रदाय भी की गई।

"> ');