बंद करे

बच्चों को बेड टच गुड टच की जानकारी दें- सोनम निनामा संबंधित विभागों की समन्वय बैठक संपन्न

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सोनम निनामा की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संबंधित विभागो की समन्वय बैठक आयोजित की गई।  बैठक में उन्होंने शासकीय छात्रावासों में उचित सफाई रखने, छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने स्कुल वैन में क्षमता से अधिक बच्चें बैठने संबंधी शिकायतों के संबंध में ध्यान आकर्षण किया एवं इस पर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शासकीय छात्रावासों में स्वास्थ शिविर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया ।
     बैठक में ट्राईबल एडवाईजरी काउंसिल कालुसिंह मुझाल्दा, सीएसपी रविन्द्र वास्कले, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
   इसके पूर्व सदस्य श्रीमती निनामा ने ब्रह्मकुंडी स्थित निजी विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सरी कक्षा, प्रायमरी कक्षाओं एवं मिडील कक्षाओं के बच्चों से मुलाकात की, बच्चों से चर्चा की। साथ ही उनके अनुभव जाने, कि विद्यालय में, अध्ययन में, परिवार व समाज में बच्चो को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। श्रीमती निनामा द्वारा विद्यालय के प्रबंन्धन से चर्चा कर उन्हे विद्यालय मे उचित सफाई रखने एवं बच्चों को गुड एवं बेड टच के संबंध में बताने हेतु निर्देशित किया।

"> ');