बच्चों ने लिया विशेष भोज का आनंद विशेष भोज में शासकीय कन्या हाई स्कूल तिरला में पहुंचे अतिथिगण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत शासकीय कन्या हाई स्कूल तिरला में आयोजित ‘‘विशेष भोज’’ कार्यक्रम में बच्चों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के साथ बैठकर रूचिकर भोजन का स्वाद लिया। इस भोजन से पूर्व बालिकाओं ने भोजन मंत्र का वाचन भी किया। इसके पश्चात स्कूल की बालिकाओं ने आकृर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के अलावा राष्ट्रीय बालश्रम संचालित शालाओं एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुदान प्राप्त मदरसों में विशेष भोज का आयोजन के निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में जिले भर में आज विशेष भोज का आयोजन किया गया।