बदनावर की ग्राम पंचायत टकरावदा के सचिव ईवरलाल बोडाना निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत टकरावदा के सचिव ईश्वरलाल बोडाना को शासन की विभिन्न योजनाओं में ग्रामीणों को लाभ नहीं देने, अपने नाम से राशि का अनियमित आहरण करने, ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत धार नियत किया है तथा निलबंन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। इनके निलंबन उपरांत ग्राम पंचायत टकरावदा का अतिरिक्त प्रभार सचिव ग्राम पंचायत शेरगढ़ सुरेश वैष्णव को आगामी आदेश पर्यन्त सौपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।