बदनावर विकासखंड के ग्राम पंचायत दोत्रया में संकल्प यात्रा के आयोजन के दौरान रथ में लगी एलइडी के माध्यम से शासन की योजनाओ की दी जानकारी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बदनावर श्री दीपक चौहान ने बताया कि बदनावर विकासखंड के ग्राम पंचायत दोत्रया में संकल्प यात्रा के आयोजन के दौरान रथ में लगी एलइडी के माध्यम से शासन की योजनाओ का प्रसारण एवं प्रधानमंत्री जी के संदेश को उपस्थित जनसमुदाय को बताया गया। प्रसारण के पश्चात यात्रा प्रभारी श्री शिवरामसिंह रघुवंशी द्वारा शासन की योजनाओं एवं संकल्प यात्रा के अवधारणा के संबंध में विस्तार से बताया गया। उसके पश्चात विभागों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी बारी-बारी से ग्रामीणोंजनों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में श्री भेरूलाल अमरा एवं सुखराम मांगु द्वारा कृषि विभाग से फुव्वारा पाईप लाईन प्राप्त हुई के संबंध में अपने विचार मेरी जुबानी मेरी कहानी के रूप में सांझा किये गये एवं श्रीमती संतोष मंडलोई द्वारा मातृत्व वंदना योजना के लाभ के संबंध में मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत अपने विचार व्यक्त किये गये। इसी प्रकार श्रीमती चंचल रामेश्वर चौहान द्वारा उज्जवला योजना, कु, पायल चौहान लाडली लक्ष्मी योजना, श्रीतमी पिंकी रामेश्वर प्रजापत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के संबंध में मेरी जुबानी मेरी कहानी के रूप में अपने विचार व्यक्त किये गये।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा खेलकूद में प्रथम आये 02 बच्चे क्रमशः जिगर पिता रवि एवं अक्षय पिता विकम को प्रशस्ति पत्र, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 07 बच्चों को खिलोने एवं कृषि विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को फुव्वारा पाईप लाईन के स्वीकृति पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जाकर आवश्यकतानुसार दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अखलाक मो. मंसूरी एवं आभार सरपंच ग्राम पंचायत दोत्रया द्वारा माना गया। इसके पश्चात यात्रा अगली ग्राम पंचायत भैंसोला के लिये प्रस्थान की गई।
इस दौरान श्री अशोक पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्री हितेन्द्र राजपुरोहित किसान मोर्चा के जिला उपाध्याक्ष, श्री बालाराम जी सरपंच दोत्रिया, श्रीमती सीताबाई उपसरपंच दोत्रिया, श्री राजेश जी जैन पूर्व सरपंच मंचासीन होकर पंच श्री मोहनलाल जी, श्री शंकर डावर, श्री भारत शंकर, श्रीमती मांगुडीबाई विकम, शोभाराम पिता गल्ला अन्य जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन एवं खण्ड स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।