बंद करे

बरमंडल में 30 जनवरी को होगा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य षिविर का आयोजन

इंदौर संभागायुक्त श्री मालसिंह भयड़िया के विशेष मार्गदर्शन में विकासखंड सरदारपुर के ग्राम बरमण्डल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 30 जनवरी को प्रात 9 बजे से निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया है। स्वास्थ्य केम्प में चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों संबंधी निःशुल्क आवश्यक सलाह, जाँच व उपचार किया जायेगा। इस शिविर में विविध विधाओं जैसे कैंसर रोग संबंधी समस्या, मानसिक रोग, सास चलना/दमा रोग विशेषज्ञ,पेट रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, स्त्री रोग/आईवीएफ, कान, नाक व गला रोग, चमड़ी रोग विशेषज्ञ,यूरोलॉजी (मूत्रमार्ग संबंधी समस्या), शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ,मेडीसीन, सर्जरी के चिकित्सकं निःशुल्क जांच एवं दवाई वितरण करेगे। इस शिविर में अपने साथ आधार कार्ड, समग्र आई.डी., परिचय-पत्र आवश्यक रूप से साथ लेकर आयें। साथ ही अपना स्वास्थ्य कार्ड व आयुष्मान कार्ड मेला स्थल पर बनाएं जाएगे। केम्प स्थल पर ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन भी किया जा रहा है। इस शिविर में इंदौर के ग्रेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. अमित अग्रवाल, डॉ. पावस द्विवेदी,, नेफोलॉजिस्ट डॉ. रितेश बनोडे, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. मनुश्री गीतम, नेत्ररोग विभाग डॉ. विकास जामरा, डॉ. रितिका सिंघल, डॉ. कतिका चोराट, डॉ. शैफाली साहू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका वर्मा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. मोहित गोथवाल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. वैभव यादव, डॉ. वन्दना, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन वर्मा, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेन्द्र, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. धमान्सु चौबे, रेडियोलॉजिस्टडॉ. मो. फराज खान, डॉ. बलराम मालवीय, डॉ फरहान हसन ,अन्जना कुमारी, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन, डॉ. अस्मीता दातला ,डॉ. अम्रीता बंसल, डॉ. साइना डॉ. नन्दिनी तिवारी, डॉ. मेहुल, डॉ. अनिशा, डॉ. रागिनी, डॉ. महिमा, डॉ. तनुश्री, डॉ. असिम, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. डेनियल, शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिन्द, दंतरोग डॉ. आचल, दंतरोग डॉ. योगिता दीक्षित, कान, नाक, गला रोगविशेषज्ञ डॉ. हर्षित वाददुडे, डॉ. अरबाज शेख, डॉ. विद्या निधी, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल नागर, डॉ. आकाश काटारा, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. निपुन, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मयूरी शर्मा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. वर्चस्वी मुदगल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष वर्धन डावर, डॉ. आदित्य चौहान, डॉ. गौरववर्मा, डॉ. प्राचीजा सूजा, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राकेश, डॉ. मोनिशा, डॉ. क्षितिजा, डॉ. रिचा गुप्ता, डॉ. मितेश डॉ. शिवांस गुप्ता, होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ. स्वाती भालते, डॉ. तरंग पटेल, डॉ. नीलम, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार जैन, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. प्रज्ञा मेहता, डॉ. अपूर्वा गुप्ता , नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश अपनी सेवाएं देगे।

"> ');