बरमंडल में 30 जनवरी को होने वाले मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए सभी तैयारियॉ सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री मिश्रा
बरमंडल में 30 जनवरी को होने वाले मेगा स्वास्थ्य षिविर के लिए सभी तैयारियॉ सुनिश्चित करें। बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दें। सीएम हेल्प लाईन में अच्छा प्रदर्षन नहीं करने वाले अधिकारियों की पेशी लगाकर शिकायतों का निराकरण करवाएं। बैठक में जो अधिकारी बिना सूचना के अनुपस्थित है, उन्हें नोटिस जारी करें। भारत पर्व में सम्मानित किए जाने वाले अधिकारी, कर्मचारियों के परिवार को भी बुलावा दे। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अष्विनी कुमार रावत सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि मेगा स्वास्थ्य शिविर के लिए सीईओ वहॉ टेन्ट तम्बु , पीएचई पानी की व्यवस्था करें। महिला बाल विकास विभाग अपने अमले के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें। इसमें पंजीयन के लिए ऑनलाईन पंजीयन के लिए भी कार्यवाही करें। इस षिविर में ब्लड डोनेशन, व आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवष्यक व्यवस्था करें। शिविर के पहले ही लोगों को जाकरूक करें कि वे यहॉ अपनी पूरानी मेडिकल हिस्ट्री के दस्तावेज भी लेकर आए। बोर्ड परीक्षा के लिए सभी विभाग के क्लास 3 लेवल के अधिकारियों की ड्यूटी आर्डर निकाले। इसके साथ ही इसके लिए एक कन्ट्रोल रूम भी बनाए। शासकीय खरीदी के लिए जेम पोर्टल के बेहतर उपयोग पर अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित करें। क्रय समिति अपने निर्णय समय पर लेकर कार्यवाही करें। जिले के ऐसे निर्माण कार्य जो प्रारंभ होकर बजट के अभाव में कार्य रूका है उनकी सूची तैयार करें। इसके साथ ही बजट के अभाव में वेतन न मिलने की समस्या है उनकी भी सूची करें। जिले में इंजीनरिंग कॉलेज के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजे। जिले में जो व्यक्ति जहॉ पर पदस्थ है वहॉ अपना नाम वहॉ की वोटर लिस्ट में जुडवाए। अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भ्रमण करें और इस दौरान बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूलों में की जा रही कार्यवाही को भी देखे। जिले में ईव्हीकल को लेकर प्रचारित कर इसका उपयोग करने के लिए जागरूक करें। षिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा को लेकर बाग क्षेत्र में कार्यवाही करें। भारत आटा को लेकर इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार कर इसे प्रमोट करें। जिन विभागों में ई-फाईल के द्वारा कार्यवाही की जा सकती है उसे प्राथमिकता से करें। जिन विभागों की सीएम हेल्प लाइन में प्रगति कम है वे इसके लिए कार्य योजना तैयार कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करवाए।