बंद करे

बसंतोत्सव कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय सेवकों के सभी प्रकार के अवकाश पर 31 जनवरी प्रतिबंधित

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बंसत पंचमी (बसंतोत्सव) कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त विभागों के शासकीय सेवकों (अधिकार-कर्मचारियों) के सभी प्रकार के अवकाश पर 31 जनवरी 2026 तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत समस्त अधिकारी/कर्मचारी अपने मुख्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निर्देशों की अवहेलना किये जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभाशील होगा।

"> ');