बहुउद्देशीय प्राथमिक साख समिति मनासा (BPAX) के प्रबंधक राधेश्याम यादव ने भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि योजना” अंतर्गत संस्था को किया पूर्णतः कंप्यूट्राइज़्ड कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दी बधाई
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज बहुउद्देशीय प्राथमिक साख समिति मनासा (BPAX) के प्रबंधक राधेश्याम यादव को भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि योजना” अंतर्गत संस्था को पूर्णतः कंप्यूट्राइज़्ड करने पर बधाई दी। साथ ही प्रबंधक को सपरिवार दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी मिला। उप आयुक्त सहकारिता वर्षा श्रीवास ने बताया की कलेक्टर प्रियंक मिश्र के मार्गदर्शन में सहकारिता विभाग अंतर्गत बदनावर विकासखण्ड की बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्या. मनासा को गणतंत्र दिवस समारोह परेड 26 जनवरी 2024 देखने हेतु आमंत्रण प्राप्त हुआ है। संस्था मनासा का चयन भारत सरकार की “सहकार से समृद्धि योजना” अंतर्गत पैक्स समितियों का कम्प्यूटरीकरण शत्प्रतिशत पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप देश की चुनिन्दा 500 बी पैक्स समितियों में किया गया है। अब मनासा सहकारी समिति भी नेश्नलाईज बैंको की तरह अपने सदस्यों को ऑनलाईन ऋण वितरण, बैंकिग व्यवहार आदि सुविधाऐं प्रदान कर सकेगी। पैक्स कम्प्यूटरीकरण का उद्देश्य संस्थाओं के कार्य में पारदर्शिता, ऋण वितरण का सरलीकरण, भुगतान असंतुलन कम करना आदि होकर यह योजना सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नियंत्रित होकर इसका क्रियान्वयन नाबार्ड, नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा हैं।