बालक / बालिकाओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित / जागरूक किया एवं बेनर एवं तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया
डी०आर०पी० लाईन सोमवार को मतदान केन्द्र क्रंमाक 56 प्राथमिक विद्यालय में “बूथ अवरेनेश ग्रुप” (BAG ग्रुप) का गठन रक्षित निरीक्षक डी०आर०पी० लाईन पुरुर्षोत्तम बिश्नोई व्दारा किया गया। इस अवसर पर निवासरत पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के परिवारों के मतदाता एवं वयस्क हो चुके बालक / बालिकाओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रेरित / जागरूक किया एवं बेनर एवं तख्तियों के माध्यम से जागरूक किया।