बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया
जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मुलन हेतु 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में ट्राफिक चौराहो, बस स्टेैण्ड, बाजार, धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर बाल भिक्षावृत्ती उन्मुलन के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करने, बच्चें जिन्हे देखरेख एवं सरंक्षण की आवश्यकता है को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला स्तरीय गठित दल द्वारा खलघाट आगरा मुम्बई हाईवे चौराहा व धामनोद में बाल भिक्षुओ की खोज की गई। धामनोद में नया व पुराने बस स्टेैण्ड के आसपास व महेश्वर रोड के आसपास होटल मालिक व दुकानदारों को समझाईष दी गई कि बाल भिक्षुओ को प्रात्साहित न करें। ऐसे बच्चे जो भिक्षावृत्ति करते दिखाई दे तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर देंवे। दल में बाल संरक्षण अधिकारी करण भंवर, परामर्शदाता ज्योति पाल, एन.जी.ओ अमित शिन्दे ममता, महिला आरक्षक संतोषी कटारे व सम्मान सोसायटी से देवेन्द्र भुरिया आंगनवाडी पर्यवेक्षक आरती व आंगनवाडी कार्यकर्ता सम्मिलित थे।