बाल विवाह और बाल श्रम निषेध पर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
जिला प्रशासन धार और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के मार्गदर्शन एवं सहयोग से वसुधा विकास संस्थान द्वारा जनपद पंचायत सभाकक्ष, बदनावर में शुक्रवार को बाल विवाह और बाल श्रम जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित कई विभागों के प्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक करना और इनसे बचाव के उपायों पर चर्चा की गई।