बंद करे

बाल विवाह के खिलाफ धार जिले में महत्वपूर्ण कदम

महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार धार जिले में बाल विवाह के खिलाफ हमारी मुहिम को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अभी तक के संपूर्ण धार जिले में 13 बाल विवाह होने से रोके गए हैं।

*अक्षय तृतीया की तैयारी*
अक्षय तृतीया के अवसर पर, हम बाल विवाह के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं। हमने ब्लॉक लेवल पर परियोजना अधिकारियों को बाल प्रतिषेध अधिकारी के रूप में घोषित किया है। सभी परियोजनाओं में उड़ान दस्ते रहेंगे, जो बाल विवाह के मामलों पर निगरानी रखेंगे।

*जागरूकता और सत्यापन*
हमने समस्त सम्मेलन किए जाने के जोड़े के दस्तावेज का सत्यापन करने का निर्णय लिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं भी नाबालिग लड़का या लड़की न हो।

*कंट्रोल रूम और निगरानी*
कंट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों की निगरानी रखी जा रही है। कंट्रोल रूम नंबर और मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं:

कंट्रोल रूम नंबर: जिला धार पर स्थापित
मोबाइल नंबर: श्री बलराम ठाकुर 98263 94433
श्री करण भंवर 7869984294

*बाल विवाह मुक्त भारत पॉर्टल*
भारत सरकार द्वारा बनाए गए बाल विवाह मुक्त भारत पॉर्टल पर सभी हुए बाल विवाह की एंट्री की जा रही है। साथ ही, बाल विवाह रोकने हेतु किए गए जागरूकता और शपथ कार्यक्रमों को भी पोर्टल पर दर्शाया जा रहा है।
       हमारा अभियान बाल विवाह के खिलाफ जारी रहेगा। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से बाल विवाह के मामलों में कमी आएगी। हम सभी से अपील करते हैं कि वे हमारे साथ जुड़ें और बाल विवाह के खिलाफ इस मुहिम में हमारी मदद करें।

 

"> ');