बाल विवाह को रोकने हेतु उठाए कठोर कदम,आम जन , युवाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं की लें मदद…. कलेक्टर श्री मिश्रा
आगामी अक्षय तृतीया को जिले में बड़ी संख्या में विवाह होंगे,जिसमें गांव गांव तक निगरानी कर बाल विवाह रोकने हेतु जमीनी कार्यवाही की जाए । इस कार्य में शासकीय अमले के साथ युवाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं की भी सहायता ली जाए और व्हाट्सएप,सोशल मीडिया का नेटवर्क बनाकर बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जावे।उक्त निर्देश समयावधि बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा महिला बाल विकास विभाग सहित समूचे प्रशासनिक अमले को दिए गए । कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समाधान न होने की स्थिति पर कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त की और दोषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी,एडीएम अश्विनी रावत ,संयुक्त कलेक्टर,एसडीएम सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।