बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बालक-बालिकाओं को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी दी
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत के लिए 100 दिवसीय विशेष अभियान अंतर्गत सोमवार को सत्यम स्कूल धार में बालक-बालिकाओं को समझाया गया कि उनके क्या अधिकार है, जैसे जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार और उन्हें अपने अधिकारों का उपयोग कैसे करना है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए क्या सतर्कता ज़रूरी है, इस विषय में जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षा का महत्व और जीवन में इसका महत्व समझाया गया। बाल विवाह से बालक एवं बालिकाओं होने वाले नुक़सान को रोकने का प्रयास, यौन शोषण दुर्व्यवहार को रोकना, पॉक्सो अधिनियम यौन अपराध से बच्चों का निवारण अधिनियम 2012, गुड टच, बेड टच के बारे में बच्चो से बात की गई। इसी प्रकार बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 जो कि बच्चों को किसी भी मुसीबत में सहायता प्रदान करते हैं और यदि कोई बच्चा मुसीबत में फँसा है तो उसे तुरंत इस पर मदद के लिए सूचित करने के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई ।