बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन के आदेशानुसार बाल विवाह मुक्त भारत के 100 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बदनावर धार में किया गया। कार्यशाला में काउंसलर सुश्री ज्योति पाल द्वारा बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा बाल विवाह के सामाजिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में दुर्गा सोलंकी, सांख्यिकी अन्वेषक द्वारा महिला एवं बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं क- जैसे 1098 (चाइल्डलाइन), 1090, 181 महिला हेल्पलाइन आदि के उपयोग एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल अधिकारों, सुरक्षा प्रावधानों तथा बाल विवाह की रोकथाम के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।