• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

बीमा सहायता कोष पर एक दिवसीय प्रषिक्षण का आयोजन

जिले के विकासखंड मनावर के ग्राम सिधांना में बीमा सहायता कोष के बारे में एक दिवसीय प्रर्शिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि कोष की आवश्यकता क्या है, अधिकतम कितनी राशि मिलेगी है, इसका क्या उपयोग करना है, यदि किसी को बीमा सहायता कोष की दिया जाना है तो कितना देगें। सीएलएफ की पात्रता क्या है, सभी बीमित सदस्य या दुकान पर भी इसका लाभ दिया जा सकता है, आदि सभी बिन्दुओं के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें जिले से जिला प्रबधक सूक्ष्म वित्त श्री प्रवीण सोलंकी, नोडल एबीएम श्री धिरेन्द्र गौड, व समस्त सीएलएफ के पदाधिकारी व बैंक सखी/बीमा सखी उपस्थित रहे।

"> ');