बैंक ग्राहकों से अभद्रता करने पर शाखा प्रबंधक बदनावर श्री नीमा निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के. के. रायकवार ने शाखा प्रबंधक, शाखा बदनावर शैलेष नीमा को अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन में जानबुझकर लापरवाही करने, गेहूँ उपार्जन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से नहीं करने एवं उचित आदेशों का पालन नही करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय बैंक शाखा सिंघाना नियत किया गया।