बैठक संपन्न
सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर की अध्यक्षता में शनिवार को आबकारी नियंत्रण कक्ष धार में वर्ष 2023-24 के अनुज्ञप्तिधारियों की बैठक आहूत की गई । बैठक में उपस्थित अनुज्ञप्तिधारियों एवम प्रतिनिधियों को वर्ष 2024-25 के लिए नवीनीकरण करवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही नई आबकारी ठेका नीति के सकारात्मक बिंदुओं की जानकारी दी गई जिसमें MSP-MRP के निर्धारण सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदु शामिल थे। बैठक के पश्चात मण्डल तथा वृत्त आबकारी प्रभारियों को उनके मण्डल/वृत्त के कार्यों की समीक्षा कर अनुज्ञप्तिधारियों को नवीनीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही नवीनीकरण और लॉटरी के माध्यम से निष्पादन की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई।