‘‘भारत के आर्थिक सशक्तिकरण में स्टार्टअप्स और उद्यमिता की भूमिका’’ पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन
शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में तथा अतिरिक्त संचालक डॉ. किरणबाला सलूजा के मार्गदर्शन में ‘‘भारत के आर्थिक सशक्तिकरण में स्टार्टअप्स और उद्यमिता की भूमिका’’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार कर्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार फड़के ने की तथा अपने स्वागत उद्बोधन में वर्तमान में उद्यमिता की भूमिका एवं स्वरोजगार में शासन के योगदान पर बल दिया। इस वेबिनार के वक्ता डॉ. अमित कुमार तिवारी सहायक प्राध्यापक अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नागरदा छत्तीसगढ़ थे। जिन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि वर्तमान समय में स्टार्टअप्स और उद्यमिता की हमारी भारतीय अर्थव्यस्था के विकास में महत्पूर्ण भूमिका हैं। स्टार्टअप्स इण्डिया कार्यक्रम के विभिन्न घटकों के बारे में सविस्तार व्याख्यान देते हुए बताया कि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किन किन योजनों को लागु किया गया हैं। उन्होंने भारत के आर्थिक सशक्तिकरण में स्टार्टअप्स और उद्यमिता की भूमिका में नवाचार एवं प्रोद्ध्योगिकी का विस्तार, जीडीपी में वृद्धि, रोजगार का सृजन आदि प्रमुख कारकों की व्याख्या की। कार्यक्रम के दुसरे वक्ता के रूप में डॉ. रानु जैन सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, सिडेनहैम कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट मुम्बई (महाराष्ट्र) ने अपने व्याख्यान स्टार्टअप्स की विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से व्याख्या की। उन्होंने स्टार्टअप्स के महत्व एवं उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए श्रम की गतिशीलता, पूंजी के निर्माण तथा नवीन रोजगार के अवसरों की व्याख्या की। उन्होंने विभिन्न सेक्टर्स में ट्रेंड टेबल के माध्यम से देश के आर्थिक सशक्तिकरण में स्टार्टअप्स और उद्यमिता की भूमिका को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरूण कुमार सोनी तथा डॉ. प्रिया गौर ने किया। अंत में प्रो. अरूण सोनी ने समस्त प्रतिभागियों तथा विशिष्ट अतिथियों का आभार माना। इस कायक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं ने सहभागिता की।