भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का आयोजन
जिला मुख्यालय पर शासन निर्देशानुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे इस हेतु 6 फरवरी से 7 फरवरी 2024 का निकाय क्षेत्र अन्तर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत संकल्प यात्रा एवं शिविरों का शुभारंभ नगर पालिका परिसर धार में नगर पालिक अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोडाने ने किया । आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित हुए तथा 25 हितग्राहियों को पीएम स्वनिधि, स्वरोजगार योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के अन्तर्गत लाभ वितरण किया गया एवं 95 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री निशिकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।