भारत सरकार की RAMP योजना के संबंध में कार्यशाला का आयोजन 16 अप्रैल को
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार व्दारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन के अंतर्गत भारत सरकार की RAMP योजना को प्रदेश में कियान्वित किये जाने के लिये म.प्र. लघु उद्योग निगम नोडज एजेंसी के सहयोग से एक दिवसीय कार् शाला का आयोजन 16 अप्रैल को जिला पंचायत नवीन भवन धार में प्रातः 11 से 3 बजे तक किया जावेगा। जिसमें धार जिले की समस्त MSME इकाईयां कार्यशाला में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित किया है। यह कार्यशाला निःशुल्क है, जिसमें MSME इकाईयों को भारत शासन की RAMP योजना एवं स्टार्टअप स्कीम एवं MSME प्रोत्साहन योजना 2025 एवं म.प्र. भूमि, भवन प्रबंधन नियम 2025 एवं अन्य योजनाओं के संबंध में अवगत कराया जायेगा।