भारत सरकार द्वारा पोषण माह के संबंध में निर्धारित थीम पर गतिविधियों का आयोजन करें – कलेक्टर श्री मिश्रा
जिले में एक सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित हो रहे पोषण माह के संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा संबंधित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार द्वारा माह में 5 थीम – एनीमिया, वृद्धि निगरानी, उपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं के प्रदाय में पारदर्शिता एवं दक्षता की तकनीक प्रस्तावित की है उसी को ध्यान में रखते हुए गतिविधियों का आयोजन करें। पोषण माह के दौरान समुदाय को प्रभावित करने वाले लोगों (एन्फ्लुेएंसर) की वर्कशॉप का आयोजन, स्थानीय प्रचार माध्यमों, यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से सघन प्रचार प्रसार करें। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि मिडिल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों, महाविद्यालयों में पोषण उत्सव मनाएं। साथ ही विषय वस्तु पोषण भी- पढ़ाई भी, आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन, श्री अन्न (मोटा अनाज) का भोजन में उपयोग तथा जंक फूड के नुकसान आदि रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि माह के दौरान आंगनवाडि़यों में पोषण वाटिका लगाएं। जिनमें स्थानीय रूप से उपलब्ध् एवं पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियां तथा औषधीय पौधे भी शामिल करें। साथ ही माह के दौरान बच्चों के वजन तथा वृद्धि निगरानी का सत्यापन करने तथा वृद्धि निगरानी के महत्व पर संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित करें। श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों को माह के दौरान स्तनपान की उचित तकनीक तथा स्त्नपान के महत्व के साथ-साथ 6 माह पर उपरी आहार देने एवं खाद्य विविधता पर जागरूकता शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने उद्यानिकी, कृषि, आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे मोटे अनाज/श्री अन्न पर रेसीपी प्रतियोगिता आयोजित करने तथा स्थानीय खाद्य पद्धतियों को बढ़ावा देने के कार्यक्रम भी आयोजित करें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बच्चों के लिए वाश (wash) से संबंधित गतिविधियों के आयोजन तथा दस्त प्रबंधन के साथ-साथ जल संरक्षण के संबंध में भी समुदाय को जागरूक करें तथा जन सहयोग से तालाब तथा कुओं की सफाई की गतिविधि की जाये। पोषण माह के दौरान प्रतिदिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की निर्धारित पोर्टल पर प्रविष्टि की जाए।