भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया धार में पंजीकृत 1435 कृषकों को योजना में कुल राशि 3 करोड़ 25 लाख 47 हजार 718 रूपये प्राप्त
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा देवास में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को भावांतर राशि के अंतरण कार्यक्रम को धार मंडी में लाइव देखा गया। भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत प्रदेश में 24 अक्टूबर से 6 नवंबर की अवधि में सोयाबीन विक्रय करने वाले 1.33 लाख किसानों के खाते में कुल 233 करोड रूपये की राशि का अंतरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। इस योजना के अंतर्गत उक्त अवधि में कृषि उपज मण्डी धार में भावांतर भुगतान में पंजीकृत 1435 कृषकों द्वारा कुल 36526.39 क्विटल सोयाबीन का विक्रय किया जाकर योजना में कुल राशि 3 करोड़ 25 लाख 47 हजार 718 रूपये प्राप्त किया गया। इसी क्रम में धार के अतिरिक्त जिले की अन्य समस्त मंडियों में पंजीकृत 2766 कृषकों द्वारा कुल 58008.32 विवटल सोयाबीन का विक्रय किया जाकर योजना में कुल राशि 5 करोड़ 25 लाख 26 हजार 865 रूपये प्राप्त किया गया। धार में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेडा, महंत निलेश भारती सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, कृषकगण, व्यापारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार मंडी सचिव एम.आर.जमरे द्वारा किया गया।