मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण 4 जनवरी को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के उप निर्वाचन-2023 (उत्तरार्द्ध) हेतु मतगणना कर्मियों (मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों) का प्रथम प्रशिक्षण 4 जनवरी को जिला पंचायत सभाकक्ष में रखा गया है। जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत हेतु मतगणना कर्मियों का प्रातः 11 बजे तथा नगरीय निकायों के मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करे।