बंद करे

मतगणना के मद्देनज़र अधिकारियों को सौंपे दायित्व

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में 3 दिसम्बर को मतगणना कार्य हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जिनमें मतगणना दल का गठन करना , मतगणना का प्रषिक्षण एवं रिहर्सल कराना, माईक्रोअब्जर्वर की व्यवस्था एवं उनका प्रषिक्षण , रिटर्निग ऑफिसर कक्ष में टेबुलेषन कार्य हेतु आरओ से समन्वय कर टीम का गठन करने, मतगणना केंद्र पर में निर्वाचन कार्य के लिए अतिरिक्त टेलिफोन एवं इंटरनेट व्यवस्था करवाने, मतगणना कक्ष में टेबुलेषन कार्य हेतु आवष्यक व्यवस्था करने, मतगणना उपरान्त निर्धारित प्रपत्रो में जानकारी कम्प्यूटर से तैयार करने भेजने, मतगणना के दिन राउंडवार ऑकडे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजने, मतगणना के दिन हाल में टेबुलेषन कार्य मेन्यूअल एवं कम्प्यूटराईज्ड कार्य सम्पादित करने, मतगणना अभिकर्ताओ को बेचेस उपलब्ध कराने, प्रेक्षकगण हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं , प्रेक्षक हेतु फोल्डर की व्यवस्था कराना, मतगणना स्थल परिसर , स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम में मतगणना कक्ष तक ईव्हीएम मूवमेंट का सीसीटीवी द्वारा निगरानी संबधी कार्य , मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी संबधी सम्पूर्ण कार्य, मतगणना हाल , बाहरी घ्वनि विस्तारक यंत्र के लिए विद्युत व्यवस्था करने , आकस्मिक , वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था के लिए मतगणना स्थल पर फुलटाईम पॉवर बेकअप जनरेटर्स की व्यवस्था करने, मतगणना स्थल परिसर के चारों ओर अनाधिकृत व्यक्तियों/वाहनों को रोकने की दृष्टि से बेरिकेटिंग की व्यवस्था करने। पोलीटेक्निक परिसर के बाहर मुख्य गेट के पास प्रवेश पत्र वितरण हेतु शामियाना, कनात, दरी, कुर्सियों की व्यवस्था, मतगणना भवन में दरवाजे, खिडकियो, वेन्टिलेटर ठीक करना, भवन परिसर में समतलीकरण कर वाहन पार्किंग व्यवस्था करने, पोस्टल बेलेट की मतगणना हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उक्त कार्य हेतु सहायक कर्मचारी रिर्जव मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक को की व्यवस्था करने, पोस्टल बेलेट का परिवहन एवं आरओ को सुपुर्दगी, मतगणना शुरू होने के पूर्व दृढ कक्ष खोलकर सामग्री प्रदाय करना, मतगणना उपरान्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी, परिणियत सील्ड लिफाफे, एवं निर्वाचन सामग्री को विधानसभावार दृढ कक्ष में रखने हेतु आवश्यकतानुसार अधिकारी/कर्मचारी लगाना तथा दृढ कक्षों को सील करवाने, निर्वाचन संबंधी मतगणना के समय सीलबंद लिफाफो को आयोग की सील से सील करने तथा मतगणना उपरांत डाक मतपत्र की सीलिंग कार्य करने, निर्वाचन के समस्त लिफाफे सील करना, मतगणना उपरान्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का सीलिंग कार्य, अधीनस्थ नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं पर्याप्त संख्या में कोटवार की ड्यूटी सिलिंग कार्य हेतु लगाने, सिलिंग उपरांत निर्वाचन की समस्त सामग्री स्ट्रांग रूम एवं जिला कोषालय की सुरक्षित अभिरक्षा में रखने की कार्यवाही करने, सम्पूर्ण मतगणना स्थल की कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल के बाहर प्रवेश पत्र चेकिंग व कानून व्यवस्था, मतगणना स्थल के बाहर वाहन व्यवस्था संपादित करने, मतगणना में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों के लिये मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार पर काउण्टर स्थापित कर तत्काल प्रवेश पत्र प्रदान करने संबंधी कार्य करने, विधानसभावार निर्धारित कलर अनुसार मतगणना हॉल में अनुमत व्यक्ति के प्रवेश तैयार करने की सामग्री का आकलन/मुद्रण तथा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची अनुसार मतगणना स्थल के बाहर वितरण करने, मतगणना स्थल एवं पार्कंग पर स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी की नियुक्ति एवं सफाई व्यवस्था कराना, मतगणना केन्द्र के भीतर एवं बाहर मार्गदर्शन हेतु आवश्यक साईन बोर्ड बनाने, मतगणना स्थल पर फायर बिग्रेड प्रभारी/आपरेटर चालक के साथ उपलब्ध कराने, मतगणना संबंधी आयोग के विभिन्न प्रपत्रों में जानकारी विधानसभा से प्राप्त करना तथा संकलित जानकारी तैयार कर समय सीमा में आयोग को प्रेषित करने, आयोग को भेजे जाने वाली जानकारियों का फोल्डर तैयार करना तथा आयोग को ओके रिपोर्ट भेजने आदि कार्यो के दायित्व सौंपे गए है।

"> ');