मतगणना हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 हेतु जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत भाटीयाबर्डी में सरपंच पद हेतु जनपद पंचायचत मुख्यालय पर ईव्हीएम से की जाने वाली मतों की गणना, मतों का सारणीकरण, डीएमएम सीलिंग और निर्वाचन परिणाम की घोषण के लिये प्रभारी तहसीलदार सरदारपुर मुकेश बामनिया को रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद पंचायत सरदारपुर सीईओ मलखानसिंह कुशवाह को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (मतगणना) के लिये नियुक्त किये गये है।