बंद करे

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विधान सभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज महाराजा भोज शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय धार के ऑडिटोरियम हॉल में ‘‘लोकतंत्र/प्रजातंत्र पर आधारित मतदाता जागरूकता’’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र /छात्राओं ने भाग लेकर अपने वक्तव्य व्यक्त किए। जिला सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री ब्रजकांत शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 17 नवंबर को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव, अपने शहर तथा अपने आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्र तक लाने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को युवा पीढ़ियों को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें । उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बेटमा कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ऋचा मेहता ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यपालिका, विधायिका, न्यायपालिका, पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान किए हुए खड़े हुए हैं, हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर हमे गर्व है। आयोजित हुई इस जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनालिका निगम (ओपन), द्वितीय स्थान मोहम्मद अनस खान इंदौर इंटरनेशनल कॉलेज धरमपुरी, तृतीय स्थान अजय वर्मा (ओपन) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

"> ');