मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग हेतु परिसर दूत की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तीन दिवस में भिजवाएं
म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2025 (पूर्वाद्ध) अन्तर्गत धार जिले की जनपद पंचायत धार, गंधवानी, मनावर की 1-1 ग्राम पंचायत में 3 सरपंच पद के निर्वाचन नवीन निर्वाचन ‘प्रकिया पेपरलेस बूथ’ के माध्यम से संपन्न कराये जाना है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (SENSE) हेतु आयोग की मंशानुसार योग्य गैर राजनैतिक स्वच्छ छवि तथा नैतृत्व क्षमता वाले शासकीय महाविद्यालयीन 1-1 छात्र-छात्रा को जनपद स्तर (जहां निर्वाचन सम्पन्न होना है) एवं जिला स्तर पर मतदाताओं को प्रेरित, जागरूक करने एवं प्रक्रिया से जोडने के लिये परिसर दूत के रूप में नियुक्त किया जाना है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी से नोडल प्राचार्य शासकीय भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार को जनपद पंचायत धार, मनावर, गधवानी (जनपद स्तरीय) शासकीय महाविद्यालय के 1-1 छात्र/छात्रा एवं जिला स्तरीय शासकीय महाविद्यालय से 1-1 छात्र, छात्रा का नाम परिसर दूत जिला स्तर पर नियुक्त करने हेतु प्रस्ताव 3 दिवस में इस कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया है।