मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के लिये विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण किये जाने हेतु झोनल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु 13 मई को मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराये जाने के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के पालन में विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण किये जाने हेतु झोनल अधिकारी नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। जिसमें भ्रमण हेतु आवंटित विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर एवं गंधवानी के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बकलवार, धार एवं बदनावर के लिए वनमण्डलाधिकारी अशोक कुमार सोलंकी, सेनानी 34 वी वाहिनी विसबल भागवतसिंह विरदे तथा कुक्षी, मनावर एवं धर्मपुरी के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया, अतिरिक्त सेनानी 34 वी वाहिनी विसबल रंजना भदोरिया झोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। झोनल अधिकारी उन्हें आवंटित विधानसभा क्षेत्र का सतत भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा कानून/सुरक्षा व्यवस्था में आने वाली समस्याओं को दूर करने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।