मत- प्रतिशत मोबाइल एप पर 9 सूचनाएं व 6 रिपोर्ट्स दर्ज़ करना होगी इस एप पर मतदान कर चुके महिला व पुरूष मतदाताओं की संख्या भी प्रत्येक 2 घण्टे में दर्ज़ करना होगी
निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए मत- प्रतिशत की जानकारी संकलित करने तथा निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों के लिए मत प्रतिशत एप डाऊनलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं । मोबाईल एप पर 9 सूचनाएं व 6 रिपोर्ट्स भी पीठासीन अधिकारी को दर्ज़ करनी होगी । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में कम्यूनिकेशन प्लान में जुटी टीम कार्यों की समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी गई।बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत भी मौजूद थे। मास्टर ट्रेनर गजेंद्र उज्जैनकर ने बताया कि यह मत प्रतिशत एप एंड्राइड आईओएस मोबाइल पर इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने पर ही कार्य करेगी जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा । पीठासीन अधिकारी से प्राप्त डाटा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, भोपाल के कार्यालय में भेजा जावेगा । सभी पीठासीन अधिकारियों को मत प्रतिशत मोबाइल एप को 14 नवम्बर को डाउनलोड करना अनिवार्य होगा । मतदान सामग्री वितरण दिवस 16 नवम्बर को सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर इस एप का लॉगिन मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी के माध्यम से कराया जावेगा । इस एप पर पीठासीन अधिकारी को कुल 9 सूचनाएं तथा 6 रिपोर्ट्स दर्ज़ करना होगी । मतदान सामग्री वितरण दिवस 16 नवम्बर को 2 सूचनाएं मतदान दल की मतदान केन्द्र के लिए रवानगी तथा मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना दर्ज़ की जावेगी । मतदान दिवस 17 नवम्बर को 7 सूचनाएं मॉकपोल प्रारम्भ किया जाना , माॅकपोल पूर्ण किया जाना , मॉकपोल के पश्चात सी.आर.सी. किया जाना , वास्तविक मतदान प्रारम्भ किया जाना , मतदान पूर्ण हो जाना , सामग्री संग्रहण स्थल पर पहुंच जाना तथा मतदान सामग्री जमा कर दिया जाना दर्ज़ की जावेगी । उक्त सभी 9 सूचनाएं दर्ज़ करने के लिए एप पर YES / NO के बटन उपलब्ध होंगे जिन्हें टच करके सिलेक्ट किया जा सकेगा । मतदान दिवस पर प्रत्येक 2 घण्टे में संचयी ( बढ़ते क्रम में ) मतदान के प्रतिशत दर्ज़ करने के लिए प्रत्येक 2 घण्टे में मतदान कर चुके पुरूषों व महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज़ की जाकर सबमिट बटन पर टच करना होगा । महिला एवं पुरूष की संख्या डालने पर एप प्रतिशत की गणना स्वत: कर लेगी । ये 6 रिपोर्ट्स सुबह 7 बजे से 9 बजे तक , 7 बजे से 11 बजे तक , 7 बजे से 1 बजे तक , 7 बजे से 3 बजे तक , 7 बजे से शाम 5 बजे तक तथा सुबह 7 बजे से शाम 6 और फिर मतदान समाप्ति तक मतदान कर चुके पुरूष व महिला मतदाताओं की संख्या दर्ज़ की जावेगी । मतदान प्रतिशत की जानकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी में भी दर्ज़ की जावेगी एवं सेक्टर ऑफिसर को भी उपलब्ध कराई जावेगी।