मदिरा की 30 पेटियां बरामद
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी आर एस राय के नेतृत्व में आबकारी वृत्त सागौर में निरंतर गश्त एवं वाहन चेकिंग दौरान डिगठान बछड़ाबदा मार्ग पर एक सफ़ेद रंग की MP-13-GB-1556 नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी में बोल्ट बीयर मदिरा की 30 पेटियां बरामद हुई है । जप्त मदिरा की कुल मात्रा 360 बल्क लीटर है l मौक़े से फ़रार आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915(2000) की धारा के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। कार्यवाही नवीन विधान हेतु निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन कर वीडियो आदि बनाकर की गई। जप्त शराब तथा वाहन की कुल संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग र 8 लाख रुपए है। कार्यवाही उप निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह जादौन, आरक्षक अलप सिंह,रीना भंडोले की टीम द्वारा की गई।