मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर हेतु टेलेंट सर्च का आयोजन 26 अगस्त को
संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार खिलाड़ियों के प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से धार जिले के प्रतिभाओं का चयन ट्रायल मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर हेतु तीरंदाजी विधा में 26 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण, जेतपूरा धार मे आयोजन। किया जांच रहा है। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त टेलेंट सर्च के अंतर्गत प्रतिभा चयन स्थल पर ऊंचाई, वजन व उम्र के ब्योरे के साथ-साथ उनके सीखने की क्षमता के आधार पर उनका ट्रायल लिया जावेगा।
इच्छुक प्रतिभागी भारतीय खेल प्राधिकरण, जेतपूरा, धार मे प्रातः 09ः0 बजे उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पुलिस कन्ट्रोल रूम परिसर जिला धार एवं ग्रामीण युवा समन्वयक श्री अनिरूध्द चावड़ा मोबाइल नंबर 9098450626 पर संपर्क कर सकतें है।