महाविद्यालय धार में आईआईटी दिल्ली द्वारा संचालित AI and AI with fintech कोर्स मैं पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए गठित AI क्लब द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में आईआईटी दिल्ली द्वारा संचालित AI and AI with fintech कोर्स मैं पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए गठित AI क्लब द्वारा पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी 16 विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। विद्यार्थियों को दो दो के ग्रुप में बाट कर पोस्टर तैयार करना और प्रेजेंटेशन के लिए निर्देशित किया गया था, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल के अध्यक्षता में और कोर्स के नोडल डॉ सागर सेन के मार्गदर्शन में किया गया। छात्र निलेश सालुंके और पुनीत वाघेला द्वारा निर्मित पोस्टर “AI in Autonomous Vehicle” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। अनुज अग्रवाल एवं अभय चौहान द्वारा निर्मित पोस्टर “AI vs Human intelligence: The Future of Thinking”को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ एवं हर्षवर्धन परमार और जितेंद्र बनवाड़िया के पोस्टर जिसका शीर्षक “Importance of AI and its Application”तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉक्टर जितेंद्र सोलंकी होलकर साइंस कॉलेज इंदौर को आमंत्रित किया गया था डॉ सोलंकी द्वारा छात्रों से पोस्टर से संबंधित सवाल पूछे गए जिसके संतोषपूर्ण जवाब छात्रों द्वारा दिए गए । कार्यक्रम में पीएमसीओई के नोडल डॉ घावरी, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर उज्जैनकर एवं AI समिति के सदस्य उपस्थित रहे।