बंद करे

महाविद्यालय में 76 वा एनसीसी दिवस मनाया गया

पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में नवम्बर माह के अंतिम रविवार को एनसीसी डे मनाया गया l एनसीसी दिवस के उपलक्ष में महाविद्यालय के कैडेट्स ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया l 9 एम पी बटालियन इंदौर के कमान अधिकारी  के आदेश एवं  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल एवं एनसीसी अधिकारी के मार्गदर्शन में कैडेट्स ने एनसीसी दिवस बड़े हर्ष एवं उत्साह से मनाया l कैडेट्स ने वृद्धा आश्रम में वहां उपस्थित आश्रमवासी से उनकी दिनचर्या उनके आश्रम आने का कारण  पूछा उनके जीवन के बारे में पूछा एवं आश्रम की साफ सफाई एवं गाजर घांस उन्मूलन किया एवं आश्रमवासीओ  को स्वल्पाहार वितरित किया साथ ही महाविद्यालय के बगीचे में साफ सफाई कर महाविद्यालय के स्मारकों की सफाई की एवं इस दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया l एनसीसी दिवस के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेन्द्र उज्जैनकर एवं डॉ आर एस मण्डलोई, डॉ नम्रता खुराना एवं सीनियर अंडर ऑफिसर हंसराज सिंगारे , अंडर ऑफिसर झमकलाल मारू , हरिराम अदानिया का विशेष योगदान रहा

"> ');