महाविद्यालय मे संविधान दिवस पर व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग का आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस पर व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग का आयोजन किया गया।
संविधान दिवस पर व्याख्यान में मुख्य अतिथि डॉ एन के ओझा एवं प्रो हिमांशी सोनी थी। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ असगर अली ने मां सरस्वती एवं बाबा साहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ की , डॉ अली ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संविधान दिवस पर कुछ भी असवैधानिक नहीं करने की शपथ लेनी होगी, मुख्य वक्ता डॉक्टर एन के ओझा ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी राष्ट्रीय हित में पूर्ण योगदान देना होगा तभी संविधान सार्थक हो पाएगा, तत्पश्चात डॉक्टर हिमांशी सोनी ने संविधान के मूल अधिकार एवं संवैधानिक उपचारों पर अपनी बात रखी, विवेकांनद प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पटेल ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के पश्चात संविधान एवं मानवाधिकार विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र अर्जुन पवार प्रथम एवं अभिलाषा जाट द्वितीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में छात्र निकिता नलवाया प्रथम एवं छात्र नीलेश पटेल द्वितीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के पश्चात संविधान की शपथ एवं मानव संख्या बनाकर संविधान की रक्षा की शपथ ली गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया साथी महाविद्यालय के डॉ प्रतीक्षा पाठक, डॉ ममता लावरे, प्रोफेसर सुदीप बिड़ला, डॉ प्रियंका जमरा डॉ लाल सिंह निंगवाल, डॉ एम एल चौहान, डॉ आयशा खान आदि सम्मिलित हुए कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पटेल ने किया एवं आभार डॉक्टर अरुणा मोटवानी ने माना।