• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
Close

महाशिवरात्रि पर्व और शाही सवारी की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

धरमपुरी में आगामी महाशिवरात्रि पर्व और शाही सवारी को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी व्यवस्थाएँ 24 फरवरी तक पूर्ण हो जानी चाहिए ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की समस्या न हो।

जलस्तर प्रबंधन और  नाव संचालन पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने शीतला माता घाट पर नाव संचालन और जलस्तर प्रबंधन को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।  कहा कि नर्मदा जलस्तर स्थिर बनाए रखने के लिए पत्राचार किया गया है ताकि नावों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने महर्षि दधीचि प्रतिमा स्थल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के निर्देश
मेले में भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि—
✔ ट्रैफिक प्लान तैयार कर सोशल मीडिया पर अधिकाधिक प्रसारित किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा हो।
✔ नि:शुल्क पार्किंग व्यवस्था की जानकारी श्रद्धालुओं तक पहुंचे।
✔ घाटों पर सर्चलाइट, सुरक्षा नाव, गोताखोर और बचाव दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
✔ प्रमुख अधिकारियों को वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराए जाएं ताकि मोबाइल नेटवर्क जाम होने की स्थिति में भी समन्वय बना रहे।

बैठक में शामिल अधिकारी
कलेक्टर ने मंदिर परिसर में पूजन कर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एडिशनल एसपी डॉ. इंद्रजीत वाकलवार, एसडीएम राहुल गुप्ता, एसडीओपी अनु बेनीवाल (आईपीएस), तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, टीआई संतोष यादव, जनपद सीईओ सलोनी अग्रवाल, सीएमओ माया मंडलोई सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि पर्व के लिए विशेष प्रबंध
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि धरमपुरी में महादेव मंदिर और शाही सवारी की सभी व्यवस्थाएँ व्यवस्थित और सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाएं। इसके तहत—
✅ महिलाओं के लिए प्रसाधन सुविधा
✅ लाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था
✅ नाव संचालन और पुलिस बलों की तैनाती
✅ पार्किंग सुविधा का सुचारू प्रबंधन

एसडीआरएफ और होमगार्ड टीम को लाइफ जैकेट, बोट और आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार
प्रशासन ने जनता और जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, नर्मदा जलस्तर को स्थिर बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नावों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

"> ');