महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन 2 जनवरी तक आमंत्रित
उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमैप के जिला समन्वयक श्री प्रकाश तिलक ने बताया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के मार्गदर्शन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत शासन द्वारा प्रायोजित महिलाओं के लिए धार में छः सप्ताह का निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेडमैप द्वारा आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में 25 से 30 महिलाओं का चयन किया जावेगा। प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। किसी भी वर्ग की महिला प्रशिक्षण में भाग ले सकती है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर एम.एस. एम.ई. भारत शासन द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। आवेदन एवं संपूर्ण जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार में 2 जनवरी 2024 से पूर्व संपर्क कर सकती है।