• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

लोकसभा निर्वाचन 2024 में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वीप प्लान अन्तर्गत मासिक कैलेण्डर तैयार कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभा सुभाष जैन ने बताया कि मंगलवार को भी जिलेभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता, सहायिका एवं केन्द्रों में उपस्थित महिलाओं ने चित्रकला के माध्यम से मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान दिवस 13 मई 2024 को मतदान करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि स्वीप प्लान अन्तर्गत तैयार किये गये कैलेण्डर अनुसार मतदाता जागरूकता का कार्य विभाग द्वारा निरन्तर किया जावेगा।

"> ');