महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य एवं जिला स्तरीय 6 विभागीय पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित
महिला एवं बाल विकास मध्यप्रदेश द्वारा धार जिले में महिलाओं एवं बच्चों के क्षेत्र में समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता व सामाजिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत/संस्थागत श्रेणी में वर्ष 2024 के लिए 6 राज्य, जिला स्तरीय विभागीय पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि रानी अवन्ति बाई राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार, राजमाता विजयाराजे सिंधिया समास सेवा पुरस्कार एवं श्री विष्णु कुमार महिला बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान हेतु आवदेन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 तथा मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार, राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार व अरूणा शान बाग वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन का प्रारूप विभागीय वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/ पर उपलब्ध है। इसे जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। आवेदनकर्ता को अपना आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व जमा करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर निर्णय नहीं लिया जावेगा। आवेदन जिस पुरस्कार के लिये प्रस्तुत किया जा रहा है, उस संबंधित राज्यस्तरीय/जिलास्तरीय पुरस्कार का नाम स्पष्ट रूप से आवेदन पर लिखा जाए। पुरस्कारों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विभाग की वेबसाइट देखें अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।