महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर धार पर महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और किशोरियों को महिला हेल्पलाईन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना की जानकारी पर्यवेक्षकों/परियोजना अधिकारियों द्वारा प्रदाय की जाना, ताकि सभी महिलाओं तक यह जानकारी पहुंच सके । मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना में अधिक से अधिक प्रस्ताव जिला स्तर समिति से पारित कराते हुए संचालनालय बजट हेतु प्रेषित करना, महिला हेल्पलाईन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना के संबंध में स्थानीय रेडियो केन्द्र से कार्यक्रम प्रसारित कराना, मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना पर यदि कोई सफल गाथाएं हैं तो उसे संचालनालय भेजना आदि गतिविधियां निर्धारित थी । इसी परिप्रेक्ष्य में इसी कड़ी में शनिवार को वन स्टॉप सेंटर धार पर महिलाओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन से यश झांबरे ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़कर प्रशिक्षण प्राप्त करना एवं स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही वसुधा विकास संस्थान से मिथुन रावत द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले नि:शुल्क प्रशिक्षण की जानकारी देते हुए भविष्य में प्रशिक्षण में जुड़ने की जानकारी दी गई । मैदानी स्तर पर पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं किशोरी बालिकाओं को महिला हेल्पलाईन 181 एवं मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना की जानकारी दी गई , ताकि सभी महिलाओं तक इसकी जानकारी पहुंच सके।